Blogging business ideas – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब, आज के समय में पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है, ऐसे में पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं पहला तरीका किसी के पास नौकरी करना या दूसरा तरीका है खुद का कोई छोटा सा बिजनेस करना. अगर आपको किसी दूसरे की नौकरी करने में अच्छा नहीं लगता और आप खुद का बिजनेस करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं यहां पर आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसको आप घर पर बैठकर इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं. इस बिजनेस का नाम है blogging. ब्लॉगिंग की मदद से आप महीने के ज्यादा से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं इस बिजनेस में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती. अगर आप भी यह बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहिए.
Blogging business क्या है.
ब्लॉगिंग बिजनेस करने के लिए आपको एक blog वेबसाइट बनाना होता है जिस पर आपको रेगुलर blog पोस्ट डालने होते हैं. अगर आपको नहीं पता ब्लॉग क्या होता है तो हम आपको बता दें blog एक प्रकार की वेबसाइट है जहां पर blog पोस्ट के माध्यम से अपने विचारों और ज्ञान को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए – जब आप गूगल पर कोई सवाल या कीवर्ड सर्च करते हैं तो गूगल आपको आपकी पूछे गए सवाल के जवाब के रूप में कुछ वेबसाइट्स लिस्ट करता है. जब आप इनमें से किसी वेबसाइट पर क्लिक करके जानकारी पढ़ते हैं तो इसी वेबसाइट को ब्लॉग कहते हैं.
ब्लॉगिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
ब्लॉगिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कुछ चीज होनी चाहिए जैसे domain name और hosting. अगर आपको नहीं पता domain name और होस्टिंग किसे कहते हैं तो मैं आपको उदाहरण के जरिए बताता हूं
Domain name – जब आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तब आपको अपने ब्लॉग का नाम भी रखना पड़ता है इसी नाम को डोमेन नेम कहते हैं जैसे – google.com यह गूगल कंपनी का डोमेन नाम है.
Hosting – होस्टिंग ब्लॉग के सर्वर को कहा जाता है. जब आप अपने blog पर कोई भी पोस्ट लिखते हैं तो वह blog पोस्ट जहां पर स्टोर होता है होस्टिंग कहते हैं जैसे- जब आप कोई दुकान खोलते है तो सामान को रखने के लिए एक कमरा लेना पड़ता हो चाहे खुद का हो या किराए क हो वैसे ही ब्लॉगिंग की भाषा में जहां पर आप अपने blog पोस्ट को रखेंगे उसे होस्टिंग कहते हैं.
Blogging business se paise Kaise kamaye
जब आप एक बार अपने blog वेबसाइट को पूरी तरह से सेटअप कर लेते हैं तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाता है. ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना पड़ता है ब्लॉग को मोनेटाइज करने के कई माध्यम मौजूद है चलिए एक-एक करके आपको बताता हूं.
Google AdSense
गूगल ऐडसेंस किसी भी ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए सबसे आसान और बढ़िया तरीका है. जब एक बार आपका ब्लॉग पूरी तरीके से बन जाए और उसे पर 30 से 40 ब्लॉग पोस्ट मौजूद हो तो आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के कुछ दिन बाद गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको एक मेल आता है अगर आप कब लोग गूगल की नजर में अच्छा हुआ तो गूगल ऐडसेंस उसे मोनेटाइज कर देता है. जब एक बार आपका blog गूगल एडसेंस से मोनेटाइज हो जाता है तब आप उसे blog से पैसे कमा सकते हैं. गूगल एडसेंस से आप कितना पैसा कमाएंगे यह आपके blog के कैटिगरी और ट्रैफिक के क्वालिटी पर निर्भर करता है.
Affiliate program
गूगल ऐडसेंस के बाद ब्लॉग को मोनेटाइज करने का बढ़िया तरीका एफिलिएट प्रोग्राम है. आप अपने blog के category के अनुसार एफिलिएट प्रोग्राम को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपका ब्लॉग फैशन category पर आधारित है तो आप Amazon का affiliate program ज्वाइन करके अपने ब्लॉग पर अमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और बदले में अमेजॉन आपको कुछ एफिलिएट कमिशन देगा. अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम के अलावा भी बहुत से अपडेट प्रोग्राम मौजूद है जिसे आप अपने ब्लॉग के कैटिगरी के हिसाब से चुन सकते हैं.
Sponsorship
ब्लॉग को आप ऐडसेंस के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने blog पर एक कॉन्टैक्ट फॉर्म का पेज बनाना है जिससे ब्रांड या कंपनी आपसे कांटेक्ट कर सके और अपने प्रोडक्ट का स्पॉन्सरशिप आपको दे. आज के समय में बहुत से ब्लॉग्स स्पॉन्सरशिप के माध्यम से महीने के लाखों रुपए तक कमा रहे हैं.
Guest पोस्ट
Guest post भी ब्लॉग से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है. इस तरीके में आपको अपनी तरफ से कुछ नहीं करना है बल्कि दूसरे blog के मालिक या कोई कंपनी आपके ब्लॉग पर अपने पोस्ट को डालने को कहेगी और बदले में आप उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं. जब आप उनके ब्लॉग पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालने के लिए तैयार हो जाते हैं तो वह आपको ईमेल के माध्यम से आपको ब्लॉग पोस्ट दे देते हैं और आपको सिर्फ अपने ब्लॉग पर पोस्ट को पब्लिश करना होता है.
Blogging business karne ke fayde
अगर आप ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं जैसे इस बिजनेस में आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती यह बिजनेस आप सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट की मदद से अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में अन्य बिजनेस के मुकाबले कमाई करने की कोई लिमिट नहीं होती. इस बिजनेस से आप अगर मेहनत करते हैं तो महीने के लाखों क्या करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं.
Blogging business se paise Kaise kamaye ya FAQ
ब्लॉगिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा.
अगर आपके पास पहले से लैपटॉप मौजूद है तो आपको सिर्फ डोमेन और होस्टिंग पर रुपए खर्च करना होगा जिसपे ₹3000 से ₹5000 तक खर्च आएगा.
ब्लॉगिंग बिजनेस से महीने का कितना रुपए कमा सकते हैं
ब्लॉगिंग बिजनेस से आप शुरुआत में महीने के ₹10000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं.
डोमेन और होस्टिंग कहां से खरीदें
इंटरनेट पर बहुत से ऐसी वेबसाइट है जहां से आप होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं लेकिन मैं कहूंगा आप होस्टिंगर से खरीदिए क्योंकि यहां पर सस्ती और काफी अच्छी होस्टिंग और डोमेन मिलती है.
निष्कर्ष
आज मैंने आपको यहां पर ब्लॉगिंग बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी है की कैसे आप ब्लॉगिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ब्लॉगिंग बिजनेस से पैसे कैसे कमा सकते हैं. अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल रह गया हो इसका जवाब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में ना मिला हो तो आप उसे कमेंट में पूछ सकते हैं.