Credit Card Kaise Banaye 2024 में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना सीखे

Credit card Kaise banaye 2024 में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना सीखे

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना credit card बनवाना चाहते हैं परंतु वह लोग नहीं जानते कि Credit Card कैसे बनाए जाते हैं या फिर credit card बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है. अगर आप भी अपना credit card बनाना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको credit card से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाले हैं जैसे की credit card क्या है और credit card बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और अंत में बताएंगे credit card बनवाने के लिए अप्लाई कैसे करते हैं.

Credit card Kyon banana chahiye

आज के समय में आपके पास credit card का होना बहुत ही लाभदायक हो गया है. अगर आपके पास credit card है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग पर कुछ छूट पा सकते हैं इसके अलावा credit card कंपनिया credit card से पेमेंट करने पर कुछ कैशबैक भी देती हैं जिससे आपकी कमाई भी हो सकती है. अगर आपके पास अभी तक credit card नहीं है तो आपको credit card जरूर  बनवाना चाहिए.

Credit card apply karne ke liye documents

Credit card के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना है. इसके बाद ही credit card के लिए अप्लाई करने के बारे में सोचना है क्योंकि अगर आपके पास से सभी डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो आपको credit card नहीं मिलेगा. credit card के लिए नीचे देख सभी डॉक्यूमेंट जरूरी है

  •  पैन कार्ड
  •  आधार कार्ड
  •  बैंक स्टेटमेंट
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

Credit Credit card ke liye apply karne ke liye eligibility

अगर आप credit card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी होनी चाहिए इसके बाद ही आपके credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे

  •  आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
  •  आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है.
  • आपके पास इनकम का कोई स्रोत होना चाहिए चाहे वह नौकरी हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयमेंट.
  •  credit card के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी मंथली इनकम 15000 से अधिक होनी चाहिए.
  •  इन सबके अलावा अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको credit card आसानी से मिल सकता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेकार है तो आपको credit card मिलने में मुश्किल होगी.
  •  credit card अप्लाई करने के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए. लेकिन कुछ बैंक ऐसे हैं जो बाहर के लोगों को भी credit card ऑफर करते हैं.

Credit card ke liye apply kaise kare

Credit card के लिए अप्लाई करना कोई बड़ी बात नहीं है इसे आप यहां पर बताई गई एक को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं. आज के समय में credit card अप्लाई करने के लिए दो मुख्य तरीके हैं इसे आप credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है बैंक के ब्रांच में जाकर चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

Credit card Kaise banaye 2024 में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना सीखे

Credit card ke liye online apply kaise kare

ऑनलाइन तरीके से credit card  अप्लाई करने के लिए आपको कहीं पर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती. आप घर पर बैठकर इंटरनेट की मदद से अपने फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करके credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी बैंक का credit card लेना है उस बैंक को चुने. बैंक को चुनने के बाद आप उसे बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर आ जाने के बाद credit card वाले क्षेत्र पर क्लिक करें. इसके बाद उसे बैंक के सभी credit card आपके सामने आ जाएंगे आप अपने हिसाब से credit card को चुन सकते हैं. credit card को चुनने के लिए credit card के ऊपर क्लिक कर सकते हैं और उसके बारे में जानकारी ले उसके बाद अपने लिए एक अच्छा सा credit card चुने.

जब एक बार आप credit card को चुन ले उसके बाद अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा. जहां पर आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल को डाल देना है ओके credit card से जुड़ी सभी जानकारी को भी दे देना है. इसके बाद जो डॉक्यूमेंट आपसे अपलोड करने को बोले वहां डॉक्यूमेंट फार्म के साथ अटैच कर देना है. जब आप पूरी तरीके से फॉर्म को भर ले तो उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

इसके बाद जैसे ही आपका फॉर्म बैंक मैं रिसीव होगा और आपका सभी डॉक्यूमेंट वैलिड हुआ तो बैंक आपसे खुद कांटेक्ट करेगा और credit card की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. इसके बाद जब एक बार आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके घर credit card भेज दिया जाएगा.

Bank se credit card ke liye apply kaise kare

सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आपको किस बैंक का credit card लेना है. जब आप एक बार डिसाइड करने की कुकीज बैंक का credit card चाहिए तो आपको उसे बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना है. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों से credit card के लिए अप्लाई करने के बारे में बताएं. उसके बाद बैंक के करंट कर्मचारी आपके सभी डॉक्यूमेंट को देखेंगे और आपको एक credit card फॉर्म देंगे. अब आपको उसे फॉर्म को भरकर के साथ सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करके बैंक में जमा कर देना है. उसके बाद जैसे ही आपका credit card का फॉर्म अप्रूव होता है तो उसकी कुछ दिन बाद इंडिया पोस्ट के माध्यम से के घर credit card भेज दिया जाता है.

Credit card ke fayde

अगर आपके पास credit card है तो इसके बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे की जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो credit card से पेमेंट करने पर आपको कुछ छूट मिलती है जो की 4% परसेंट से लेकर 10% तक हो सकता है. इन सबके अलावा credit card होने का एक बहुत ही अच्छा फायदा यह मिलता है कि credit card से पेमेंट करने पर आपको credit card कंपनिया रिवॉर्ड के तौर पर कैशबैक देती हैं. जिसे आप कमाई का जरिया भी बना सकते हैं.

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों, आज के पोस्ट में आप लोगों ने credit card के बारे में सभी जानकारी को अच्छे से जाना है. मैंने अपनी तरफ से credit card के बारे में सभी जानकारी को बताया है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Leave a Comment