Dropshipping इस नाम को तो आपने सुना ही होगा.
अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में सर्च करते हैं तो अपने Dropshiping का नाम सबसे पहले सुना होगा. लेकिन अभी तक आपको नहीं पता कि Dropshiping बिजनेस क्या होता है Dropshiping बिजनेस शुरू कैसे करें और Dropshiping बिजनेस से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको Dropshiping बिजनेस के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. इस पोस्ट में आप जानेंगे ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता होती है.
Dropshipping business kya hai
Dropshipping एक ऑनलाइन बिजनेस है जिसे दुनिया में कहीं पर भी बैठकर इंटरनेट की मदद से किया जा सकता है. Dropshiping बिजनेस में आपको ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को बेचना होता है. Dropshiping में प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास खुद के प्रोडक्ट होना जरूरी नहीं है आप किसी दूसरे सप्लायर के प्रोडक्ट को अपने Dropshiping स्टोर के जरिए बेच सकते हैं. Dropshiping बिजनेस में प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सिर्फ अपने स्टोर पर लिस्ट करना होता है इसके अलावा आपको कुछ नहीं करना पड़ता है.
इसके बाद जब कोई आर्डर आता है तो आपको अपने सप्लायर को बताना होता है उसके बाद सप्लायर प्रोडक्ट को पैक करके कस्टमर के पास शिपिंग करने के लिए भेज देता है.प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाने के बाद आपको कुछ कमीशन मिल जाता है. ड्रॉपिंग में आपको प्रोडक्ट को पैक करने और डिलीवर करने की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है यह काम आपके प्रोडक्ट का सप्लायर करता है.
Dropshiping बिजनेस में आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट का price तय कर सकते हैं. Dropshiping बिजनेस में आप खुद का एक ब्रांड भी बना सकते हैं और अपने ब्रांड के नाम से ही प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.
Dropshiping बिजनेस कैसे शुरू करें
आज के समय में Dropshiping बिजनेस करना बहुत ही आसान हो गया है. Dropshiping बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला तरीका है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर प्रोडक्ट को बेचकर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं और दूसरा तरीका है खुद के नाम का ब्रांड बनाकर अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट को बेच कर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कर सकते हैं.
इन दोनों में से जो भी तरीका आपको आसान लगे आप उन तरीके का इस्तेमाल करके Dropshiping बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जब आप Dropshiping बिजनेस करने के लिए इनमें से किसी तरीके को चुन ले तो इसके बाद आपको कुछ चीज करनी पड़ती है जैसे प्रोडक्ट को चुनना पड़ता है और प्रोडक्ट के लिए सप्लायर ढूंढना पड़ता है. इसके अलावा प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ता है. चलिए इनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
Dropshiping के लिए प्रोडक्ट कैसे चुने
Dropshiping के लिए प्रोडक्ट आप इंटरनेट की मदद से चुन सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट पर देखना है कि कौन सी चीज ट्रेड कर रही है और किन चीजों को लोग खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिन प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और खूब खरीद रहे हैं आप भी उसे प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेच सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप जिस भी प्रोडक्ट को चुने और ज्यादा लोग ना बेच रहे हो नहीं तो उसे प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगे क्योंकि आप नए-नए शुरू कर रहे हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करके भी एक अच्छा प्रोडक्ट फाइंड कर सकते हैं. कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से ए जान सकते हैं कि किस प्रोडक्ट को कितने लोग सर्च कर रहे हैं और इस प्रोडक्ट को कितने लोग इंटरनेट पर बेच रहे हैं. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Ahref या Semrush कीवर्ड रिसेट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं ए टूल बहुत ही बढ़िया है लेकिन यह दोनों टूल paid है.
Dropshiping प्रोडक्ट के लिए सप्लायर कैसे ढूंढे
जब आप Dropshiping के लिए प्रोडक्ट को चुन लेते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के लिए सप्लायर ढूंढना पड़ता है. सप्लायर को आप दो तरीके से ढूंढ सकते हैं पहले है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन. ऑनलाइन तरीके में आप इंटरनेट पर अपने प्रोडक्ट को लेकर सप्लायर को सर्च कर सकते हैं और उनसे प्रोडक्ट लेकर बेच सकते हैं. ऑफलाइन तरीके में अपने शहर में या शहर के आसपास अपने प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरर को ढूंढ सकते हैं और उनसे प्रोडक्ट को लेकर बेच सकते हैं.
Dropshipping business Kaise kam karta hai
Dropshipping business तीन पहलू पर निर्भर करता है सप्लायर रिटेलर और कस्टमर. सप्लायर आप इसके प्रोडक्ट को अपने स्टोर पर बेचेंगे वह व्यक्ति है और रिटेलर आप खुद को मान सकते हैं और कस्टमर वह व्यक्ति है जो आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा. मैं आशा करता हूं आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है अच्छे से जान गए होंगे.
Dropshiping के लिए स्टोर कैसे बनाएं
आज के समय में Dropshiping स्टोर बनाना बहुत ही आसान हो गया है इसे आप कुछ है समय में बना सकते हैं. अगर आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप इन पर एक सेलर अकाउंट बनाकर अपने ऑनलाइन स्टोर को सेटअप कर सकते हैं. अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल को देख सकते हैं.
अगर आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट को न बेचकर अपना खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं और अपने खुद के ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो Shopify पर आप अपने ब्रांड के नाम से ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं. चलिए जानते हैं Shopify पर ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाएं
- Shopify पर स्टोर बनाने के लिए एक डोमेन नाम की आवश्यकता होगी. अगर आप डोमेन नाम नहीं जानते तो आपको मैं बता दूं डोमेन नेम वह होगा जो आप अपने ब्रांड का नाम रखना चाहते हैं.
- इसके बाद आप Shopify पर अपना अकाउंट बनाएं और अपने डोमेन को Shopify से कनेक्ट करें.
- अब आप अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए Shopify पर एक अच्छा सा थीम चुने जो लोगों को आकर्षक लगे.
अब आपका खुद के नाम का ऑनलाइन स्टोर तैयार हो चुका है.
Dropshiping करने के फायदे
अगर आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करते हैं तो आपको इसके कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जैसे कि आप इस बिजनेस को कहीं से भी कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए केवल आपको एक अच्छा सा लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है. इसके अलावा आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने के लाखों क्या करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं. इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए कोई भी प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को अपने स्टोर पर बेचते हैं.
Dropshipping business में कितना investment लगेगा
Dropshipping business को शुरू करने के लिए बाकी बिजनेस के मुकाबले कम रुपए से आप शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में आपको एक डोमेन नाम लेना है जो करीब ₹1000 का आता है इसके बाद आप Shopify पर अगर स्टोर बनाते हैं अपना तो Shopify की कुछ फीस है आपको उसे देना पड़ेगा. इन सबके अलावा आपके पास एक लैपटॉप या पीसी होना चाहिए अगर नहीं है तो आप उसे खरीद सकते हैं और आपके पास एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपके प्रोडक्ट के ऊपर इन्वेस्ट करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है जब आपका प्रोडक्ट कोई व्यक्ति खरीद देगा उसके बाद ही आपको सप्लायर को पैसे देने हैं.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि Drop shipping business kya hai और Drop shipping business se paise Kaise kamae. Drop shipping business अभी के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है आपको इसे एक बार जरूर करना चाहिए. अगर Dropshiping बिजनेस को लेकर अभी भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो जिसका उत्तर इस पोस्ट में ना मिला हो तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. अगर बात करें इस बिजनेस में कुल कितना इन्वेस्टमेंट लग रहा है तो इसमें अगर आपके पास पहले से लैपटॉप या कंप्यूटर है तो सिर्फ ₹10000 के अंदर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू हो सकता है.