Moneytape se loan kaise le – ₹500000 तक का लोन तुरंत पाए
हेलो दोस्तों क्या आपको पैसों की जरूरत है लेकिन आपको कोई भी उधार देने को तैयार नहीं है इसीलिए आप परेशान हो रहे हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सबको मैं आज एक ऐसे app के बारे में बताने जा रहा हूं जिस पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस ऐप का नाम है Moneytape. अगर आप भी इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े. क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Moneytape क्या है और Moneytape से लोन कैसे ले सकते हैं इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Moneytape अप से लोन लेने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट है.
Moneytape app kya hai
मनी टेप एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन एप है. जिसकी मदद से घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ₹5000 से लेकर ₹400000 तक लोन ले सकते हैं. यह App एनबीएफसी द्वारा एप्रूव्ड है और यह RBI के सभी गाइडलाइन को फॉलो करती है. इसका मतलब है कि यह app लोन लेने के लिए बहुत ही अच्छा है. इसके साथ ही यह ऐप कम ब्याज पर लोन देने के लिए जाना जाता है.
Money tape App se loan lene ke liye Jaruri document
अगर आप मनी टेप ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए.
- PAN card
- Aadhar card
- Passport size photo
- Bank transaction statement
Money tape app loan requirement
अगर आप मनी टेप ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे
- आपकी उम्र 21 साल और 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर नौकरी वाले पर्सन होने चाहिए.
- आपकी इनकम कम से कम 300000 सालाना होनी चाहिए.
- आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए ( आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस )
Moneytape app se loan Kaise le
मनी टेप से लोन लेना बहुत ही आसान है. मनी टेप ऐप से आप ₹5000 से लेकर ₹4 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. इस ऐप पर आप केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मनी टेप app का बहुत से बैंक से साझेदारी है जिसकी मदद से यह आपको आसानी से लोन दे देता है. जब एक बार आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है. मनी टेप ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने फोन में आप मनी टेप ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- उसके बाद आपको मनी टेप पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा. जिसे आप मोबाइल नंबर से बना सकते हैं.
- इसके बाद यहां पर पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी इनकम भरे और submit कर दे.
- अब आपके घर पर मनी टेप app का एक व्यक्ति आपकी kyc करने आएगा और आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड को वेरीफाई करेगा.
- इसके बाद आपको जितना भी पैसा लोन लेना है आप उसे भरे.
- अब आपका लोन अप्लाई हो चुका है. जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा उसके बाद आपके खाते में पैसे आ जाएंगे.
Money tape App se loan lene ke fayde
अगर आप मनी टेप ऐप से लोन लेते हैं तो इसके बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं जैसे आप अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे मनी टेप ऐप से लोन ले सकते हैं. इस ऐप से आप पर्सनल लोन के अलावा एजुकेशन और होम लोन भी ले सकते हैं. मनी टेप आपको ₹5000 से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन लेने का सुविधा देता है. सबसे बड़ा फायदा मनी टेप ऐप से लोन लेने गया है कि आपको इसके लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट की मदद से लोन ले सकते हैं.
Moneytape App se loan Kaise Le FAQ
मनी टेप ऐप से कितने रुपए तक लोन ले सकते हैं.
मनी टेप ऐप से अधिकतम 4 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.
मनी टेप फेक ऐप है या रियल
मनी टाइप लोन लेने के लिए एक रियल ऐप है. क्योंकि यह एनबीएफसी से एप्रूव्ड है और आरबीआई के सभी गाइडलाइन को फॉलो भी करता है. इसीलिए आप बेझिझक मनी के पैसे लोन ले सकते हैं.
मनी टेप app लोन interest rate
Moneytape से लोन लेने पर आपको 15% वार्षिक इंटरेस्ट देना होगा.
निष्कर्ष
आज मैंने आप लोगों को यहां पर एक लोन एप के बारे में बताया है. जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें. अगर आपको लोन लेने में कोई समस्या आ रही है आप अपनी समस्या को कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरुर करेंगे.