Video editing se paise Kaise kamae – अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कौन से ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से घर बैठकर पैसे कमाए जा सकते हैं, तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप घर बैठे कर सकते हो. इस तरीके का नाम है वीडियो एडिट करके पैसे कमाना. Video Editing से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे से वीडियो को एडिट करना आना चाहिए. अगर आपको अच्छे से वीडियो एडिट करना नहीं आता तो आप यूट्यूब की मदद से फ्री में Video Editing सीख सकते हैं. चलिए जानते हैं Video Editing से पैसे कैसे कमाए.
Video Editing से पैसा कमाने के लिए क्या होना चाहिए
वीडियो एडिट करके पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीज होनी चाहिए जैसे एक बढ़िया लैपटॉप जो अच्छे से वीडियो को एडिट कर पाए. इसके साथ ही क्लाइंट से डील करने के लिए एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन. अगर यह दोनों आपके पास है तो आप Video Editing से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
Video editing se paise kamane ke tarike
अगर आपको अच्छे से वीडियो एडिट करना आता है तो आप इस से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. चलिए एक-एक करके इन तरीकों के बारे में जानते हैं.
Video Editing स्टूडियो खोलकर
यह Video Editing से पैसे कमाने का पहला तरीका है. आप अपने घर पर ही एक Video Editing स्टूडियो खोल सकते हैं. इसके बाद आप लोगों के शादी विवाह में जाकर वीडियो ग्राफी का काम करके उसे एडिट करके लोगों को दे सकते हैं. आज के समय में Video Editing स्टूडियो की बहुत ज्यादा डिमांड है. इस तरीके से आप घर बैठे महीने के ₹10000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं.
फ्रीलांसिंग से वीडियो एडिट करके
यह Video Editing से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है. इस तरीके में आपको सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना एक प्रोफाइल बनाना है और वहां पर अपने Video Editing के सैंपल को डाल देना है जिससे आपको क्लाइंट जल्दी मिले. आज के समय में बहुत से फ्रीलसिंग प्लेटफार्म आ चुके है जिस पर आप अपना अकाउंट बना सकते है जैसे freelancer.com, upwork, fiverr.
YouTube से clint find करके
आप यूट्यूब की मदद से अपने Video Editing सर्विस के लिए क्लाइंट फाइंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको जिस भी युटुब की वीडियो अच्छी एडिट हुई ना लगे उसको आपको मेल करना है और कहना है मैं आपकी वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकता हूं. इसके साथ ही मेल में आपको कुछ सैंपल वीडियो को एडिट करके भेज देना है. इसी तरीका का इस्तेमाल करके आपको कम से कम 10 युटयुबर्स को मेल करना है. अगर 10 में से दो तीन युटयुबर्स आपको Video Editing का काम दे देंगे तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके महीने के ₹100000 कमा सकते हैं.
Video Editing से कमाने के फायदे
अगर आप Video Editing करके पैसे कमाते हैं तो आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे आपको इस काम के लिए कहीं घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है इस काम को आप सिर्फ इंटरनेट और एक अच्छे लैपटॉप की मदद से घर पर बैठकर कर सकते हैं. इसके अलावा Video Editing करके आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं. इन सबके साथ ही आपको अपने एडिट किए हुए वीडियो को यूट्यूब पर भी डालना है. इससे अगर आपकी वीडियो की एडिटिंग क्वालिटी अच्छी हुई तो आपको फिल्म को भी एडिट करने का ऑफर आ सकता है.
Video editing se paise Kaise kamaye FAQ
Video Editing में क्लाइंट कैसे ढूंढे.
Video Editing के लिए क्लाइंट आप बहुत सी जगह से ढूंढ सकते हैं जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम लिंकडइन आदि.
Video Editing से महीने में कितना रुपए कमा सकते हैं.
अगर आपके पास Video Editing के लिए us के क्लाइंट है तो आप महीने के कम से कम ₹200000 कमा सकते हैं.
Video Editing कहां से सीखे
आप Video Editing को यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप udemy पर Video Editing का कोर्स भी खरीद सकते हैं.
Video Editing के लिए कौन सा लैपटॉप सही रहेगा.
Video Editing के लिए आपके पास काम से कम I5 प्रोसेसर और 8GB रैम वाला लैपटॉप होना चाहिए.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Video Editing से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया है. इनमें से आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं. अगर Video Editing से पैसे कमाने को लेकर आपके मन में अभी भी कोई सवाल रह गया हो जिसका जवाब आपको इस पोस्ट में ना मिला हो तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.